एससी एसटी समाज सयुंक्त संघर्ष समिति रेवदर ने आरक्षण के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले का किया विरोध

शांतिपूर्ण रैली निकाल महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन,

रेवदर। अनुसूचित जाति- जनजाति समाज सयुँक्त संघर्ष समिति रेवदर ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जातियों के वर्गीकरण और आरक्षण में क्रिमिलेयर के संबंध में दिये गये निर्णय के विरुद्ध भारत बंद का समर्थन करते हुए सरेसी माता मंदिर परिसर से ठाकुर जी मंदिर होते हुए नया बाज़ार होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुँचकर एसडीएम को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौप कर आदेश निरस्त करने की माँग की, और भारत सरकार से माँग की इस विषय में विशेष सत्र बुलाकर अध्यादेश पारित किया जाए, अनुसूचित जाति-जनजाति संगठन के सभी समाज और लोग सुबह प्रातः 9 बजे सरेसी माता मंदिर  में एकत्रित हुए जहाँ पुलिस जाप्ता मौजूद रहा, सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के विरुद्ध एससी एसटी समिति के निवेदन पर व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जिस पर एससी एसटी समाज की और से व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया, कार्यक्रम में विधायक मोतीराम कोली ने संबोधित किया।