देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की ओर से अपनी दो कारों में स्‍टैंडर्ड तौर पर एक सेफ्टी फीचर को दिया गया है। जिसके बाद दोनों कारें पहले से ज्‍यादा सुरक्षित हो गई हैं। यह फीचर क्‍या है और किस तरह से सुरक्षा को बढ़ाता है। क्‍या नए सेफ्टी फीचर का कीमत पर कुछ असर हुआ है। आइए जानते हैं।

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से अपनी दो कारों को पहले से ज्‍यादा सुरक्षित बना दिया गया है। कंपनी की ओर से किन कारों में किस तरह से सुरक्षा को बढ़ाया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

जुड़ा नया सेफ्टी फीचर

मारुति की ओर से अपनी दो कारों को ज्‍यादा सुरक्षित बनाते हुए अपनी दो कारों में ESP जैसे फीचर को स्‍टैंडर्ड कर दिया है। कंपनी की ओर से Maruti Alto और S-Presso में इस फीचर को स्‍टैंडर्ड तौर पर ऑफर कर दिया गया है।

इस तरह बढ़ाता है सुरक्षा

ESP को ESC भी कहा जाता है। Electronic Stability Program कारों को हादसे से बचाता है। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम सिस्टम वाहन चलाते हुए सड़क पर गाड़ी को फिसलने से रोकता है। ESP सिस्टम, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) और स्टेबिलिटी कंट्रोल (SC) को इंटीग्रेट करता है और वाहन की गति को मापने के लिए सेंसर की एक सीरीज का उपयोग करता है। इस डेटा को फिर एक इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट द्वारा वाहन के प्रक्षेप पथ की गणना और समायोजन करने के लिए संसाधित किया जाता है, जिससे स्थिरता और नियंत्रण में बढ़ोतरी होती है।

मिलते हैं कई सेफ्टी फीचर्स

मारुति की ओर से इन कारों में सिर्फ ईएसपी को ही सेफ्टी फीचर के तौर पर नहीं दिया जाता। बल्कि कंपनी की ओर से कई और फीचर्स को भी ऑफर किया जाता है, जिनमें फ्रंट ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, हार्टरेक्‍ट प्‍लेटफॉर्म, कॉलेप्‍सेबल स्‍टेयरिंग कॉलम शामिल हैं।