टोंक. जिला कलेक्टर टोंक सौम्या झा ने जिला पुलिस अधीक्षक की अभिशंषा पर अनुसूचित जाती जनजाति के लोगो द्वारा 21.8.2024 को प्रस्तावित बंद को देखते हुए क़ानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के मध्यनजर जिले मे संचालित सभी स्कूल, लाइब्रेरी, कोचिंग,आंगनबाड़ी, कालेजो का अवकाश घोषित किया है.
वही राजस्थान पथ परिवहन टोंक प्रभारी ने भी बसों को संचालित नहीं और कार्मिको को उन्हें सुरक्षित स्थानों पर खडे रखने के आदेश जारी किये है.