बूंदी। होटल फेडरेशन ऑफ राजस्थान कोटा संभाग की बून्दी ईकाई के पदाधिकारीयों ने मंगलवार को संभागीय अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की। प्रतिनिधि मंडल में मौजूद बूंदी व्यापार महासंघ अध्यक्ष निरंजन जिन्दल, होटल फेडरेशन ऑफ कोटा सम्भाग की बूंदी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप चांदवानी, उपाध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, सचिव लोकेश सुखवाल, कोषाध्यक्ष भगवान मंडोवरा, सलाहकार बोर्ड के महेश जैन ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को बताया कि वर्तमान में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बूंदी में ठहराव नहीं होने से यहां के व्यापार उद्योग पर्यटन सेक्टर पर विपरीत असर पड़ेगा। सभी पदाधिकारीयों ने कहा कि इस ट्रेन के बीच के स्टेशनों में बूंदी को छोड़कर सभी स्टेशनों पर इसका ठहराव किया गया है बूंदी में ठहराव नहीं देने से जो पर्यटन सर्किट आगरा, सवाई माधोपुर, कोटा, चित्तौड़, उदयपुर का बनता है, इससे बूंदी वालों को अपेक्षित महसूस कर रहा है। इस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रतिनिधि मंडल को पूरी तरह आश्वस्त किया और कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का बूंदी में ठहराव निश्चित रूप से होगा, इसके लिए वह रेल मंत्री से बात करेंगे, साथ ही पैलेस ऑन व्हील का ठहराव भी बूंदी में कराए जाने के पूरे प्रयास किए जाएंगे। बिरला ने प्रतिनिधी मंडल को आश्वस्त किया है कि हाडोती को पर्यटन सर्किट से जोड़े जाने की दिशा में भी ठोस कार्य की जाएंगे। सभी पदाधिकारीयों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के आश्वासन का स्वागत करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है।