इटावा में कल रहेंगे बाजार बंद, पुलिस व प्रशासन ने ली शांतिपूर्ण बंद को लेकर बैठक
इटावा
आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा
21 अगस्त को भारत बंद आह्वान को लेकर बुधवार को इटावा बंद की घोषणा की है । बंद का इटावा व्यापार महासंघ व कृषि उपज मंडी व्यापार संघ ने पूर्ण समर्थन किया है। इटावा एसडीएम नीता वसीटा , डीएसपी शिवम जोशी , एसएचओ मांगेलाल यादव की मौजूदगी में इटावा थाना परिसर में आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्य और व्यापार संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई शांतिपूर्वक बंद की अपील की। और कहा की किसी भी बेवजह अफवाह पर ध्यान नही देवे और आपसी सहयोग करे। कोई भी सूचना हो तो प्रशासन को दे। वही आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष गुलाबचंद मीना सहित अन्य पदाधिकारियों ने व्यापार महासंघ व अन्य व्यापारिक संगठनों से सहयोग की अपील है। वही बंद में आवश्यक सेवाओं को बाहर रखा गया है।
रैली निकालकर देंगे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
------
अनुसूचित जाति/जनजाति आरक्षण संघर्ष समिति इटावा द्वारा भारत बन्द के आह्वान पर बुधवार को इटावा बन्द रहेगा। प्रवक्ता गजानंद महावर ने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा एससी एसटी के आरक्षण में उपवर्गीकरण से संबंधित दिये गये निर्णय के विरोध में राष्ट्रीय संगठनों द्वारा भारत बन्द के तहत शान्ति पूर्ण तरीके से इटावा के बाजार बंद रहेंगे। सुबह 8 बजे न्यू बस स्टैंड कोटा रोड़ से जूलुस रवाना होगा जो मुख्य मार्ग से गुजरते हुए अम्बेडकर सर्किल पर पहुंचेगा जहां उपखंड अधिकारी इटावा को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम एससी एसटी में क्रीमीलेयर, उपवर्गीकरण के विरोध में ज्ञापन दिया जायेगा।