निम्बाहेड़ा
फ़रीद खान
साढ़े सात किलो अवैध अफीम के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
लग्ज़री गाड़ी में स्किम बना कर छिपा रखी थी अफीम
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एमपी बॉर्डर स्थित जलिया चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक लग्ज़री गाड़ी से 7 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बाड़मेर जिले का निवासी आरोपी ने गाड़ी में पीछे की सीट के नीचे स्किम बना कर अफीम छिपा रखी थी। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि एएसपी चित्तौड़गढ़ परबत सिंह व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के मार्गदर्शन एवं थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर मीणा पु.नि. के निर्देशन मे लोकल व स्पेशल एक्ट की कार्यवाही हेतु एएसआई सुरज कुमार, हैड कानि हरविन्दर सिह, कानि हेमन्त, राकेश, रतन सिह व देवेन्द्र कुमार द्वारा जलिया चैक पोस्ट पर पहुच नाकाबन्दी की जा रही थी। नाकाबन्दी के दौरान एक लग्जरी वाहन टोयोटा हाईलेक्स नीमच की तरफ से आती हुई दिखाई दी, जिसको हाथ का ईशारा देकर रूकवाया चालक ने बड़ी मुश्किल से गाडी रोकी। जो पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही दे पाया व बार बार पुछने पर भी आक्रोशित होता रहा जिसको थाने पर लाया व वाहन टोयोटा हाईलेक्स को थाना परिसर मे खडा करवाया गया। एसएचओ राम सुमेर पु नि को जरिये मुखबिर सुचना मिली कि जो वाहन टोयोटा हाईलेक्स पुलिस थाने पर लाई है उसमें चालक सीट के पिछे वाली सीट के नीचे दो स्कीम बनी हुई होकर अफीम की थैलिया छिपायी हुई है। जिस पर वाहन टोयोटा हाईलेक्स के पिछे की सीट के निचे बनी हुई स्कीम मे से 4 प्लास्टिक की थैलीयो मे से कुल 07 किलो 508 ग्राम अवैध अफीम जप्त की गई। उक्त अवैध अफीम व टोयोटा हाईलेक्स गाड़ी को जब्त कर आरोपी बाड़मेर जिले के भुरटीया थाना नागाणा हाल महावीर नगर बाडमेर निवासी 40 वर्षीय भवानी सिह चौधरी पुत्र भारू राम चौधरी को गिरफ्तार किया गया हैं। उक्त आरोपी के विरूद्व थाना कोतवाली बाडमेर मे 12 प्रकरण दर्ज है । आरोपी थाना निकुम्भ पर दर्ज एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण मे भी वाछित चल रहा है।