कोटा. भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 80वीं जयंती के उपलक्ष में "एक पौधा राष्ट्र के भविष्य के नाम" अभियान के तहत सांगोद मंडल एवं सांगोद नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पूर्व केबिनेट मंत्री भरतसिंह कुंदनपुर के निर्देश पर विधायक कोष से निर्मित "राजीव गांधी उद्यान" दरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसी दौरान राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर सांगोद कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनोज सुवालका एवं सांगोद कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को नमन करते हुए कहा कि, युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मतदान करने का अधिकार मिला उन्होंने ही देश को आधुनिकता की और ले जाने का काम किया, उन्हें युवा सोच की जानकारी थी इसलिए वह देश में कंप्यूटर क्रांति लाये। इसी कारण उनको देश में डिजिटल क्रांति का जनक माना जाता है। उन्होंने ही देश के प्रत्येक नागरिक को निशुल्क शिक्षा एवं निशुल्क स्वास्थ्य उपलब्ध करवाया। देश के निर्माण एवं विकास में उनका अहम योगदान है। वह देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री थे उन्होंने अपने कार्यों से देशवासियों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी। युवाओं और महिलाओं को अधिकार देने के लिए उन्होंने कई अहम कदम उठाए और देश के लिए काम करते हुए एक आतंकवादी हमले में वह शहीद हुए। देश के लिए उनके योगदान को राष्ट्र कभी भूल नहीं सकता। इस अवसर पर वक़्फ़ कमेटी सदर मिर्ज़ा मुश्ताक़ अहमद, पूर्व सरपंच शिवराम मेहता, N S U I ज़िला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा, अर्जुन मिणा, फुलचंद गोचर, मोहम्मद शरीफ़, राधेशयाम बेरवा, रफीक़ ठेकेदार, यूसुफ़ अली, निरंजन जेन, दौलतराम मेघवाल, इक़बाल सिंगीवाला, लाला नागर , मोईनुदीन चाँद, भाई नियारगीर, विजय वाल्मीकि, असरार गोटीया, इस्लामुदीन अंसारी, अनवार खान, मोहम्मद शाकीर सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं