एनएसयूआई कोटा जिलाध्यक्ष विशाल मेंवाड़ा ने राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष के निर्देशानुसार आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के जन्मदिवस एवं सद्भावना दिवस पर कोटा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय , बृजराजपुरा में प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर विद्यालय में उपस्थित छात्रः छात्राओं को पाठय सामाग्री वितरित की। 

मेवाड़ा ने बताया कि देश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी का योगदान सदैव अतुलनीय रहेगा,

 उनका जीवन और योगदान हर पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता है। 

राजीव जी के दूरदर्शिता ने भारत के परिवर्तनशील विकास पर एक अमिट छाप छोड़ी- “मैं जवान हूँ, मेरा भी एक सपना है” मैं एक सशक्त, स्वतंत्र, आत्मनिर्भर और मानव सेवा में विश्व के राष्ट्रों के अग्र स्थान पर रहने वाला भारत का सपना देखता हूं। ”

उनके शब्द उनके द्वारा किए गए विशाल कार्य और एक आधुनिक गणतंत्र के निर्माण के लिए उनकी प्रतिबद्धता को गहराई से प्रतिबिंबित करते हैं

इस मौके पर शशांक सैनिक , छात्र संघ महासचिव रजत कुमार , छात्र नेत्री गीतांजलि मीणा , छात्र नेता सौरभ मीना , आदित्य सिंह , अदनान , कृष्णा सिंह , चेतन नागर , मृदुल आदि मौजूद थे