बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े इस वक्त सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. खबर है कि उन्हें लेकर एक झूठी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. इस पोस्ट में ​अभिनेता श्रेयस तलपड़े की फेक डेथ न्यूज के बारे में बताया गया था. यह खबर देखने के बाद श्रेयस के फैंस शॉक्ड हो गए थे. वहीं जैसे ही श्रेयस तलपड़े को इस फेक न्यूज के बारे में पता चला तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है. श्रेयस तलपड़े ने बताया कि वो जिंदा हैं, खुश हैं और बिल्कुल हेल्दी हैं. इसी के साथ एक्टर ने अपने चाहनेवालों को धन्यवाद भी दिया है. श्रेयस तलपड़े ने पोस्ट में लिखा है- मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश हूं और बिल्कुल हेल्दी हूं. मुझे उस पोस्ट के बारे में पता चला जिसमें मेरी डेथ का दावा किया जा रहा था. मैं समझता हूं कि ह्यूमर का अपनी एक जरूरत है, पर जब इसका गलत इस्तेमाल किया जाता है तो इससे काफी नुकसान पहुंच सकता है.