एपल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 17.6.1 का अपडेटेड वर्जन रिलीज किया है। जी हां इससे पहले लगभग 10 दिन पहले कंपनी ने iOS 17.6.1 पेश किया था। ऐसे में आपके जेहन में भी यही सवाल होगा कि एपल ने इस अपडेट को दोबारा क्यों रिलीज किया है। दरअसल iOS 17.6.1 को दोबारा रिलीज किए जाने के पीछे की वजह इस बार एडवांस डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग है।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
टेक कंपनी एपल ने अपने यूजर्स के लिए iOS 17.6.1 का अपडेटेड वर्जन रिलीज किया है। जी हां इससे पहले लगभग 10 दिन पहले कंपनी ने iOS 17.6.1 पेश किया था। ऐसे में आपके जेहन में भी यही सवाल होगा कि एपल ने इस अपडेट को दोबारा क्यों रिलीज किया है। दरअसल, iOS 17.6.1 को दोबारा रिलीज किए जाने के पीछे की वजह इस बार एडवांस डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग है। लेटेस्ट अपडेट 21G101 बिल्ड नंबर के साथ नजर आया है। इस बार इस अपडेट को एडवांस डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग के इनेबल-डिसेबल होने से जुड़ी परेशानी को फिक्स करने के लिए लाया गया है। ऐसे में अगर आप भी इस फीचर में आ रहे बग की वजह से परेशान हैं तो एपल का लेटेस्ट अपडेट जरूर डाउनलोड करना चाहिए।
कैसे डाउनलोड करें लेटेस्ट अपडेट
यूजर्स iOS 17.6.1 अपडेट के लिए फोन की सेटिंग्स पर आकर जनरल और इसके बाद सॉफ्टवेयर अपडेट पर टैप कर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।
एपल रिलीज नोट में दी गई जानकारी के मुताबिक, इस अपडेट में जरूरी बग को फिक्स किया गया है। अपडेट में एडवांस डेटा प्रोटेक्शन सेटिंग के इनेबल-डिसेबल को रोकने वाले बग को फिक्स किया गया है।