कम बजट में फास्ट चार्जिंग से लैस फोन खरीदने की प्लानिंग है लेकिन समझ नहीं आ रहा है कि किसे खरीदा जाए तो आपके इस काम को आसान बनाने के लिए हम कुछ फोन लेकर आए हैं। जो 20000 रुपये से कम में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और बड़ी बैटरी के साथ आते हैं। इनमें 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

Realme की 300W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की चर्चाएं हर तरफ हैं। ऐसे में यूजर्स भी चाह रहे हैं कि खरीदारी के वक्त फास्ट चार्जिंग तकनीक वाले स्मार्टफोन्स को तरजीह दी जाए। अगर आप भी 20 हजार रुपये के बजट में फास्ट चार्जिंग से लैस स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो यहां ऐसे ही फोन्स के बारे में बता रहे हैं। सेगमेंट में आईकू, सीएमएफ और रियलमी जैसी कंपनियां अपने डिवाइस पेश करती हैं।

iQOO Z9 (44W फास्ट चार्जिंग)

iQOO Z9 में 120hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.67 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। बैक पैनल पर 50+2 MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 16MP का सेंसर मिल रहा है। इसमें 5,000 mAh की बैटरी है, जो 44W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है

CMF Phone 1 (33W फास्ट चार्जिंग)

फास्ट चार्जिंग वाला फोन खरीदने वालों के पास CMF Phone 1 के रूप में भी एक ऑप्शन है। इसमें कीमत के लिहाज से अच्छे-खासे फीचर्स ऑफर किए जाते है। फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 चिपसेट से संचालित होता है। इसमें 33W चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000 mAh की बैटरी है। रियर में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Realme P1 (45W फास्ट चार्जिंग)

45W चार्जर से चार्ज होने वाली 5,000 mAh की बैटरी इस फोन में मिलती है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बूस्ट करता है। परफॉर्मेंस के लिहाज से इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट दिया गया है। कैमरा सेटअप इसमें ऊपर वाले दोनों फोन के समान ही मिलता है। इसमें 6.67 इंच की डिस्प्ले 120hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ दी गई है।