रायथल थाना इलाके में.खटकड़-केशवरायपाटन रोड पर मंडितीय गांव के पास बाइक और वैन की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे कोटा रेफर किया गया है।रायथल थाना प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि दोनों मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के रहने वाले हैं। मृतक अनिल रायपुरिया का और घायल शैतान गोवर्धनपुरा का रहने वाला है। दोनों बाइक से राखी का त्योहार मनाने के लिए मोरखुंदना जा रहे थे । मंडितीय गांव के पास बाइक को वैन ने इतनी तेज टक्कर मारी कि वैन भी पलट गई। हालांकि वैन चालक और एक अन्य को हल्की चोट ही लगी। बाइक पर सवार अनिल की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को डिटेन किया है।घायलों को अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद अनिल को मृत घोषित कर दिया। वहीं शैतान को कोटा रेफर किया। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। उनके आने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।