चित्तौड़गढ़/रावतभाटा। हजरत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की याद में रविवार को ईदगाह में अंजुमन सिराजुल इस्लाम कमेटी और हेल्पिंग हेंड संस्था के संयुक्त तत्वाधान में अली असगर रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं ने रक्तदान किया। सुधा ब्लड़ बैंक की टीम ने 156 यूनिट रक्त संग्रहण किया।
अंजुमन सदर हाजी मजहर हुसैन भाटी, सेकेट्री मोहम्मद हुसैन दादा और एनएफसी टाटा प्रोजेक्ट के प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल समद, हेल्पिंग हैंड संस्था अफरोज खान ने कुरान की तिलावत के बाद शिविर का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जामा मस्जिद इमाम हाफिज समीर खान, मदीना मस्जिद इमाम आलिम मेहमूद आलम नदवी, हाजी सोहैल खान ने अपनी तकरीर में कहा कि जिस तरह इमाम हुसैन ने अपनी जान कुर्बान कर इंसानियत को जिंदा रखा, उसी तरह आज सभी धर्मों और सभी वर्गाे के लोगों ने इस नेक काम में हिस्सा लिया यह एक मिसाल है। कार्यक्रम संचालन मोहम्मद हनीफ आशिक और अशफाक हुसैन ने किया। राणा प्रताप सागर पन बिजलीघर के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार जैन, हाजी मुबारिक हुसैन, आलिम महमूद आलम नदवी, हाजी अब्दुल गनी मंसूरी, हाजी मंजूर अहमद, समाजसेवी गोविन्द गुप्ता, विजय नीमा, महमूद खान ठेकेदार, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष राशिद सागर, बालकिशन गुलाटी, मुशीर रियाज, नरपत सिंह चुण्डावत ने रक्तदान शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
हेल्पिंग हैंड संस्था के अफरोज खान तौसीफ खान इलियास भाई आसिफ भाई रिजवान भाई और शरजील हुसैन का अंजुमन कमेटी ने सम्मान किया। शुगर और बीपी चेक करने के लिए टेस्टिंग टीम में लाईफ लाइन पैथोलॉजिकल लेब के डॉ अशोक सोनी, अमन कुमार और हरी सिंह कुशवाह अपनी सेवा देते रहे। रावतभाटा जामा मस्जिद के इमाम हाफिज समीर खान, हसन ख़ान सहित 10 व्यक्तियों ने पहली बार रक्तदान किया। केंप में अख्तर हुसैन ने हाथ फैक्चर होने के बावजूद भी रक्तदान किया। रक्त संयोजन करने के लिए सुधा ब्लड बैंक की टीम में डॉक्टर दीपक गौतम के नेतृत्व में कपिल कुमार नागर, जुगराज, जुल्फिकार, सौरभ, विकास, प्रदीप सिंह, खेमराज और कुशाल नगर ने अपनी सेवाएं दी। रक्तदान कैंप में शुरुआत में अनवर हुसैन व नरपत सिंह अध्यापक ने रक्तदान किया। डोनेशन कैंप में रक्तदान करने के लिए महिलाओं ने बडचड कर हिस्सा लिया। सानिया खान, फेमीदा, महमूदा, सहित कई महीलाओं ने रक्तदान किया। सुबह 9बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित शिविर में मोहम्मद हनीफ मंसूरी, डॉ अब्दुल हनीफ, शायर हनीफ आशिक़, शब्बीर हुसैन ताई, आबिद हुसैन सूमो, अज्जू भाई, आजाद हुसैन, हैदर भाई, महनाजुल अंसारी, हाजी बाबू हुसैन, हाजी शब्बीर हुसैन, शेख हबीब पेंटर, साजिद खान ठेकेदार, यूडीसी शकील खान, अध्यापक एजाज मंसूरी, नियाज़ मोहम्मद असलम शैख, मोहम्मद फय्याज, ठेकेदार इकबाल, पूर्व पार्षद जाकिर हुसैन भाटी खान, अब्दुल मजीद अंसारी, महबूब हुसैन, शकील खान, लतीफ अंसारी, अकरम अंसारी, रियाज खोखर, शहादत अली, शाकिर, जमील गोरी, अब्दुल सत्तार मंसूरी, मोहम्मद यासीन, हाफिज मोहम्मद, आरिफ, रियाज़ खोखर, वसीम हैदर, समीर खान, मो नफीस, वसीम अब्बसी, इरफान अब्बासी, फारूक अब्बासी, मोइन खान, इरशाद साबरी, इरफान शेख, रईस अंसारी, कलीम खान, अंसार गोलू, कामरान कैंप के संयोजक इस्तियाक भाटी, जिशान भाटी, ईशान भाटी समेत कव्वाली कमेटी, लंगर कमेटी के सदस्यों ने रकदान किया व मौजूद रहे।