कोटा. भाई बहन के प्यार का अटूट व पवित्र त्यौहार, रक्षाबंधन का पर्व नगर में हर्षोउल्लास व उमंग के साथ मनाया गया। रक्षाबंधन की तैयारियां लगभग एक सप्ताह से चल रही थी, वहीं बाजार में रंग बिरंगी राखियों की काफ़ी दुकानें आकर्षक का केंद्र थी। नगर में राखियों और मिठाइयों की जमकर खरीदारी हुई, वहीं सुबह से मंदिरों में श्रृद्धालुओ की भीड़ नजर आई, घरों पर महिलाओं ने श्रवण कुमार की पूजा की। ग्रामीणों व नगर वासियों ने भी जमकर खरीदारी की। कई विद्यालयों में एक दिन पूर्व रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया। भाई बहन को स्नेह की डोर में बांधने वाले इस त्योहार को देखते हुए दूर दराज से भाई बहन एक दूसरे की और खीचे चल आए। बहनो ने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर, राखी बांधी और मुंह मीठा करवाया। बहनों ने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना की तो वही भाइयों ने भी उनकी रक्षा का वचन दिया। मुहर्रत के अनुसार दोपहर 1.30 बजे भद्रा के बाद राखी के पर्व को मनाया।