जनपद जौनपुर के महराजगंज में, धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज लोन दिलाने के नाम पर।सूत्रों से जानकारी मिली कि बाजार महराजगंज लोन दिलाने के नाम पर पैसा हड़पने के मामले में, सुजानगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शनिवार को धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया। महराजगंज ब्लॉक के मया निवासी राम आसरे दुबे ने पुलिस में तहरीर दी। कहा कि बगल के गांव सुजानगंज के दूधीपुर निवासी राजधार द्विवेदी मुझे सरायपडरी स्थित यूनियन बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड पर 3:50 लाख का लोन दिलवाने का आश्वासन दिया। बैंक में फाइल लगाने के बाद 24 नवंबर 2022 को मोबाइल में मैसेज आया कि मेरे खाते में लोन के 48 हजार आ गए हैं। उसी दिन मैंने राजधर द्विवेदी से कहा लोन 3.30 लाख का लेना था 48 हजार से क्या होगा। इसे बैंक को वापस करना है। आरोप है कि राजधर द्विवेदी ने बैंक को पैसे वापस करने के लिए मुझसे फार्मो पर हस्ताक्षर करवा लिए धोखे से पैसा खाते में ट्रांसफर करा लिया। एक वर्ष बाद जब मैं बैंक गया तो मुझे पता चला मेरे नाम पर 48 हजार का लोन है। फिर मैं राजधर से पूछा तो उसने मेरा 48 हजार रुपये सात अप्रैल 2024 तक वापस करने का लिखित वादा किया। इसके बावजूद वह मेरा पैसा नहीं लौटाया। इस बाबत सुजानगंज थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच करते हुए आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया।