नई दिल्ली। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) की ओर से अक्सर ब्रह्मांड की अद्भुत और अविश्वसनीय तस्वीरें शेयर की जाती है। अक्सर स्पेश स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों के जरिए पृथ्वी की तस्वीरें ली जाती है, जिसे दुनिया के साथ साझा किया जाता है। इन तस्वीरों के देखकर हमें पता चलता है कि ब्रह्मांड से धरती कैसी दिखती है।
नासा के अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक ने स्पेस स्टेशन भारत की रात की एक दुर्लभ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में भारत के ऊपर रात में आसमानी बिजली गिरती हुई नजर आ रही है।
नासा के अंतरिक्ष यात्री ने शेयर की दुर्लभ तस्वीर
तस्वीर को शेयर करते हुए मैथ्यू डोमिनिक ने कैप्शन में लिखा, भारत में रात में बिजली चमकती है। मैंने Burst मोड का यूज करके इस बिजली को कैप्चर किया है। मुझे खुशी है कि बिजली ठीक फ्रेम के बीच में कैप्चर हो गई, इसे क्रॉप करने की जरूरत नहीं पड़ी।”
तस्वीर में देखी जा सकती है कि भारत के ज्यादातर हिस्से अंधेरे में हैं। इसी बीच आसमान से नीली रंग की बिजली गिरती है। तस्वीर में कुछ चमकती डॉट्स भी दिख रहे हैं।