AIUDF नेता एव दलगाँव के बिधायक मजीबुर रहमान के नेतृत्व में पांच हजार से अधिक कार्यकर्ताओ ने बाइक और अन्य वाहनों से तिरंगा यात्रा निकाला यह तिरंगा यात्रा खारुपेटिया महाविद्यालय खेल मैदान से निकल कर 15 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए खारुपेटिया -दलगाँव -  बेसीमारी सहित लालपुल पंहुचा इस अवसर आजादी के अमृत महोत्सव और 76 वा स्वाधीनता दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामना दिया