बूंदी

फ़रीद खान

शहर मे दिनदहाडे सर्राफ की दुकान से 80 हजार के सोने के लोंग ले उडी महिला चोर 

बूंदी।रक्षाबंधन के त्यौहार के मध्यनजर बाजारो मे चल रही भीड का फायदा उठाते हुये रविवार दोपहर अज्ञात तीन महिलाये शहर के चोमुखा बाजार मे आईसीआईसी बैक के पास स्थित सर्राफ दुकानदार को चकमा देकर सोने के लोंग की थैली ले उडी।

दुकानदार दुर्गाशंकर शंकर अभिषेक सोनी ने ग्राहकी निबटाकर जब आभूषणो को सम्भाला तो उसे सोने के लोग की थैली गायब मिली जिसके बाद उसने लोग की थैली को दुकान मे ढूठा तो वह नही मिली तो उसके होश उड गये। जिसके बाद उसने महिलाओ को ढूंढा पर वो नही मिली। जिसके बाद मुख्य बाजार मे हडकंप मच गया। सोने के लोंग की थैली की कीमत 80 हजार से 1 लाख रूपये बताई जा रही है। पीडित ने कोतवाली मे पहुंचकर रिपोर्ट सौपी है पर पुलिस को फुर्सत नही है।