नगर निगम कोटा दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष एवं मेला समिति अध्यक्ष श्री विवेक राजवंशी ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय मेला दशहरा 2024 के आयोजन हेतु मेला एवं अन्य उत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री विवेक राजवंशी की अगुवाई में निर्माण अनुभाग और राजस्व अनुभाग के अधिकारियों के साथ प्रातः 10 बजे पूरे मेला परिसर का राउण्ड किया गया। मेला परिसर के नवीन नक्शे के साथ वेस्ट जोन, नोर्थ जोन एवं ईस्ट जोन की दुकानों और स्थान के आंवटन के सन्दर्भ मौके पर मेला व्यापार संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा कर तैयारी करने हेतु निर्देशित किया गया। मेले में अधिक से अधिक दुकानांे के आंवटन एवं पर्याप्त स्थान के साथ-साथ आमजन की सुविधा हेतु विस्तार से भ्रमण कर दिशा-निर्देश प्रदान किये गये। साथ ही मेला परिसर के आस-पास पार्किंग की और अधिक पर्याप्त व्यवस्था हेतु विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर चिन्हित किया गया। मेला दशहरा की अगली बैठक दिनांक 21.08.2024 बुधवार को आयोजित की गई है। मेला दशहरा के विभिन्न कार्यक्रमों हेतु आमजन एवं मेला व्यापारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक वार कार्यक्रम बनाकर प्रस्तावित किया गया है। जिसे बुधवार की मेला समिति की बैठक में चर्चा कर अन्तिम रूप दिया जाएगा। मेला परिसर के राउण्ड के दौरान समिति सदस्य श्री योगेश वालिया, श्रीमती विजय लक्ष्मी, श्री राकेश सुमन पुटरा, श्री ज्ञानेन्द्र आमेरा, श्री सोनू धाकड़, श्री योगेश शर्मा, सहायक अभियन्ता श्री भुवनेश नावरिया, राजस्व अधिकारी द्वितीय श्री विजय अग्निहोत्री एवं मेला व्यापार संघ के पदाधिकारी साथ में उपस्थित रहे।