निवाई में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रधानाचार्य सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी का समापन रानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय निवाई में किया गया। वाकपीठ संगोष्ठी में निवाई ब्लॉक के प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि उपाचार्य दीपेन्द्रसिंह राजावत, विशिष्ट अतिथि कुसुम कौशिक व नवलकिशोर शर्मा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राकेश अग्रवाल ने की। प्रधानाचार्य फोरम के अध्यक्ष देवेन्द्रपालसिंह चौधरी ने अवकाश नियम पर वार्ता करते हुए समस्त प्रकार के अवकाशों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राजकीय कार्मिको के लिए अवकाश अधिकार नही है। उन्होंने बताया कि राजकीय दायित्वों के हित में अवकाश को निरस्त भी किया जा सकता है। समापन भाषण वाकपीठ सचिव व प्रधानाचार्य भरथला गिरिराजप्रसाद गुर्जर ने प्रस्तुत किया। वाकपीठ संगोष्ठी अध्यक्ष राकेश अग्रवाल ने बताया कि दो दिवस में एक्सपर्ट वार्ताकारों द्वारा विभिन्न विषयों पर वार्ता प्रस्तुत की गई जिनमें विभागीय योजनाओं का प्रभावी संचालन विषय पर समग्र शिक्षा एसीबीईओ रमेशचन्द विजय, नाकारा सामग्री निस्तारण प्रक्रिया पर सिविल कार्य सहायक लेखाधिकारी रेणु शर्मा, भवन जमींदोज प्रक्रिया एवं विद्यालय सुरक्षा प्रमाण पत्र विषय पर समग्र शिक्षा कनिष्ठ अभियन्ता दिनेशकुमार वर्मा, परीक्षा परिणाम उन्नयन विषय पर प्रधानाचार्य मूण्डिया राजेशकुमार गुर्जर, प्रभावी विद्यालय संचालन संचालन प्रधानाचार्य बस्सी डॉ. कुसुम कौशिक, डिजिटल प्रवेशोत्सव प्रधानाचार्य सीदडा बीरबल मीणा, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 विषय पर प्रधानाचार्य पीएमश्री विद्यालय राहोली डॉ. योगेन्द्रसिंह नरूका, शाला सिद्धि, यूडाइस पोर्टल अपडेशन विषय पर प्रधानाचार्य खिडगी रामखिलाडी मीणा, शालादर्पण, आईएफएमएस 3.0 एवं एमएसीपी प्रकरण विषय पर प्रधानाचार्य नला यामीन खान, स्कॉलरशिप पोर्टल अपडेशन विषय पर प्रधानाचार्य दत्तवास नरेंद्रकुमार गुप्ता, प्राथमिक एवं विभागीय जांच विषय पर प्रधानाचार्य गुन्सी राकेशकुमार अग्रवाल ने वार्ता प्रस्तुत की।