निवाई में श्रावण मास के महा प्रदोष के पावन अवसर पर रक्तांचल पर्वत की तलहटी में स्थित मायला कुंड शिवालय में सहस्त्र घट के बाद भगवान भोलेनाथ के छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। आचार्य पंडित हनुमान शर्मा पराणा के निर्देशन में विद्वान पंडितों ने यजमान से विधिवत पूजा अर्चना करवाई। इसके बाद सहस्त्र घटों से बाबा का जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर छप्पन भोग की झांकी भी सजाई। इस अवसर पर कजोडराम, मीठालाल शर्मा, दामोदर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, दीनदयाल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, पुरुषोत्तम शर्मा, राधेश्याम शर्मा, नाथूलाल माली, बाबूलाल नामा, कमल पंडित, शिवराज, राजू सोनी, देवांशु शर्मा व महिला मंडली से गायत्री देवी, कौशल्या देवी, संतोष देवी व अनुराधा देवी सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे