पीपलू की रानोली, उप तहसील क्षेत्र में पिछले एक पखवाड़े से चल रही लगातार बारिश अब आमजन के लिए आफत बन गई है। जानकारी के अनुसार लगातार हो रही बारिश से कच्चे मकानो में सीलन आने से दीवारों में दरारें आने के साथ गिरने लगें हैं। उप तहसील क्षेत्र में कहीं कच्चे मकान गिर गए हैं। शनिवार रात को बुजुर्ग विधवा प्रशन का अचानक मकान गिर गया। जिसमें खाने पीने का सामान दब गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। लगातार बारिश के चलते कहीं परिवारों के आशियाने गिर गया जिससे कहीं परिवार बेघर हो गए ग्रामीणों को काफी हद तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रशासन , नायब तहसीलदार, राजस्व विभाग, पटवारी, से पीड़ित ग्रामीणों के हूए नुकसान की जायज़ लेकर मुवावजा दिलाने की मांग की है।