रावतभाटा हजरत इमाम हुसैन और कर्बला मे हुए शहीदों की याद में रविवार को रावतभाटा ईदगाह में अंजुमन सिराजुल इस्लाम कमेटी और हेल्पिंग हेंड संस्था के संयुक्त तत्वाधान में अली असगर रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ जिसमे बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं ने रक्तदान किया! हेल्पिंग हेंड संस्था के फाउंडर अफरोज खान अपनी टीम के साथ रावतभाटा पहुचे और सुबह 9 बजे शिविर का आयोजन किया जिसमे शाम तक युवाओ ने रक्तदान किया जिसमे सुधा ब्लड़ बैंक की टीम ने 156 यूनिट रक्त संग्रहण किया! अंजुमन सदर हाजी मजहर हुसैन भाटी, सेकेट्री मोहम्मद हुसैन दादा और एनएफसी टाटा प्रोजेक्ट के प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल समद ने शिविर से पहले कुरान की तिलावत की शिविर का उसके बाद शुभारम्भ किया! इस अवसर पर जामा मस्जिद इमाम हाफिज समीर खान, मदीना मस्जिद इमाम आलिम मेहमूद आलम नदवी , हाजी सोहैल खान ने अपनी तकरीर में कहा कि जिस तरह इमाम हुसैन ने अपनी जान कुर्बान कर इंसानियत को जिंदा रखा, उसी तरह आज सभी धर्मों और सभी वर्गो के लोगों ने इस नेक काम में हिस्सा लिया यह एक मिसाल है! कार्यक्रम संचालन मोहम्मद हनीफ आशिक और अशफाक हुसैन ने किया!राणा प्रताप सागर पन बिजलीघर के अधिशासी अभियंता आशीष कुमार जैन, समाजसेवी गोविन्द गुप्ता, विजय नीमा, बालकिशन गुलाटी, डॉ. अशोक सोनी, नरपत सिंह चुण्डावत ने रक्तदान शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई की! हेल्पिंग हेंड संस्था के अफरोज खान, तोसीफ खान, इलियास खान आसिफ खान, रिजवान खान और शरजील हुसैन का अंजुमन कमेटी ने सम्मान किया! सुबह 9 से शाम पांच बजे तक आयोजित शिविर में हाजी मुबारिक हुसैन, हाजी अब्दुल गनी, लतीफ खान, अंजुमन केशियर इम्तियाज़ शेख, आबिद हुसैन, कांग्रेस अल्प संख्यक विभाग अध्यक्ष रशीद सागर, मोहम्मद हनीफ मंसूरी अज्जू खान, शकील खान, एजाज मंसूरी, फैय्याज खान, इक़बाल गौरी, हैदर अली, हाफिज मोहम्मद आरिफ, असलम शेख शब्बीर ताई, पूर्व पार्षद जाकिर हुसैन भाटी, मेहमूद खान, रियाज खोखर, शेख हबीब पेंटर आजाद मुशीर रियाज नियाज़ मोहम्मद फयाज लतीफ अंसारी जमील गोरी अंसार कलीम अकरम अंसारी मेहमूद महबूब साइद शेख मोहम्मद कैंप संयोजक इस्तियाक भाटी जिशान भाटी ईशान भाटी समेत कव्वाली कमेटी, लंगर कमेटी के सदस्यों ने रक्तदान किया!
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं