*_आबादी क्षेत्र में नजर आया पैंथर_*
*बून्दी* : नवल सागर के पास रात 11:30 बजे बाईपास की दीवार पर घूमता हुआ आया नजर, पैंथर को देख लगी वाहनों की कतारें, लोगों की भीड़ को देखकर जंगल में हुआ ओझल, क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल, क्षेत्र में रात्रि के समय कई बार नजर आ चुका है पैंथर, वन विभाग के अधिकारियों ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा।