वीरांगनाओं के नाम मुख्यमंत्री का संदेश लेकर कोटा दक्षिण विधायक श्री संदीप शर्मा रविवार को कोटा शहर की दो वीरांगनाओं के घर पहुंचे और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। श्री शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर वीरांगनाओं का सम्मान किया और 2100 रुपए एवं श्रीफल मुख्यमंत्री की ओर से भेंट किए।
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अपने संदेश में रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए वीरांगनाओं को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार वीरांगनाओं के सम्मान और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने वीरांगनाओं के परिवार की खुशहाली और समृद्धि की कामना भी की।
विधायक श्री शर्मा बीएसएफ के शहीद डिप्टी कमांडेंट श्री सुभाष शर्मा की पत्नी श्रीमती बबीता शर्मा के श्रीनाथपुरम स्थित घर एवं सीआरपीएफ के शहीद सिपाही श्री राजकुमार गौड़ की पत्नी श्रीमती लक्ष्मी देवी के नई धानमंडी स्थित घर पहुंचे और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाने के बाद उनका शॉल ओढ़ाकर, 2100 रुपए एवं मिठाई देकर मुख्यमंत्री की ओर से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती कृष्णा शुक्ला एवं एसडीएम श्रीमती मनीषा तिवारी भी उपस्थित थी।
सांगोद एसडीएम ने सांगोद तहसील के विनोद कला गांव निवासी शहीद हेमराज मीणा की पत्नी श्रीमती मधुबाला मीणा के घर जाकर मुख्यमंत्री का रक्षाबंधन पर संदेश पढ़कर सुनाया। उन्होंने शॉल ओढ़ाकर, 2100 रुपए, मिठाई एवं श्रीफल देकर वीरांगना को मुख्यमंत्री की ओर से रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।