कोटा. कनवास कस्बे में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एवं ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का सांगोद जाते समय कनवास के चमन चौराहे पर आतिशबाजी कर और मालाएं पहनाकर भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। इस अवसर पर पूर्व पंपस कौशल सोनी, गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष विशाल शर्मा, सांगोद विधानसभा क्षेत्र के संयोजक नरेंद्र मोहन गौतम, पूर्व सरपंच हरिमोहन शर्मा, पूर्व पंपस त्रिलोक इट विजय एडवोकेट, पंपस महावीर मेरोठा, भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश सोनी, धनराज योगी, पवन जैन, रेषु जैन, किशन रायका, मोहन नागर सलावदिया,मनोज आचार्य, दुर्गाशंकर सुमन सहित अन्य भी मौजूद रहे।