बूंदी। सकल सेन समाज की ओर से शनिवार दोपहर भगवान जगमोहन की वनविहार यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा जगमोहन भगवान मंदिर से दिन में 2रू00 बजे रवाना हुई जो कागजी देवरा, उपरला बाजार , नाहर का चोहटा होती हुई तिलक चैक पुहंची जहां छोटा मंदिर पर आरती की गई।
अध्यक्ष सत्यनारायण सेवाल ने बताया की इसके बाद शोभा यात्रा चैमुखा बाजार मोची बाजार होती हुई वापस जगमोहन भगवान के मंदिर पहुंची वहां भगवान जगमोहन भगवान की महाआरती हुई उसके बाद भोजन प्रसादी का आयोजन हरियाली मैरिज गार्डन में किया गया। रास्ते में यात्रा में कई जगह स्वागत किया गया। शोभा यात्रा में महिलाओं ने लहरिया चुनरी की साड़ियां पहन रखी थी तो पुरुषों ने सफेद वस्त्र पहन रखे थे सैनबंधु भगवान की जयकारे लगाते हुएचल रहे थे वहीं महिलाएं भजन कीर्तन करती हुई नाचती गाती चल रही थी सभी समाज बंधुओ ने वनयात्रा यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उपाध्यक्ष मारुति नंदन मोरवाल संयोजक विजय नारायण सैन, कोषअध्यक्ष नंदकिशोर सेन,सचिव मनीष सैन, महामंत्री अन्तिम सैन, संगठनमंत्री नरेंद्र सैन,सुरेश सैन,दीपक सैन,संजय सैन ,गणेश सैन, दीपक सैन,महावीर जी, श्याम सैन, अंकित सैन, दिनेश सैन, सिद्धार्थ सैन, शिव सैन, यश सैन, सौम्य सैन, रमेश सेन राधेश्याम सेन आदि समाज बंधु मौजूद रहे।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं