निवाई में सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान मे श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर में आयोजित पद्मावती माता का गाजे बाजे के साथ चोला चढ़ाकर गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व भगवान पाश्र्वनाथजी के समक्ष समाज श्रेष्ठी मंदिर अध्यक्ष विनोद जैन, अशोक बिलाला, विमल गिन्दोडी, महावीरप्रसाद छाबड़ा, जितेश गिन्दोडी, नवीन जैन एवं मनोज पाटनी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद पण्डित सुरेश शास्त्री के निर्देशन में पद्मावती माता का गुणगान कर पूजा अर्चना की जिसमें नीतू खण्डवा, डिम्पल भाणजा, मोना झांझरी, अंकिता पाटनी, पिंकी झांझरी, गुडिय़ा पाटनी, स्नेहलता गिन्दोडी, प्रमिला छाबड़ा, रेणु जौंला, पूजा भाणजा, पारुल गिन्दोडी व शकुंतला छाबड़ा सहित कई महिलाओं ने माता पद्मावती की पंचमेवो से गोद भराई की। हितेश छाबड़ा ने बताया कि गोद भराई कार्यक्रम में महिलाओं ने पद्मावती माता की अष्ट द्रव्यों से पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। इस दौरान पद्मावती माता का साज सज्जा से परिपूर्ण माता का सोलह श्रृंगार करके भक्ति नृत्य के साथ पूजा आराधना की।