नमाना. लाखा की झोपड़ियां निवासी एक युवक का गुरुवार को पैर फिसल जाने से भीमलत के कुंड में जा गिरा।
पुलिस ने बताया जा रहा है कि 23 वर्षीय दीपू कुमार मीणा पुत्र बरदीलाल मीणा के कुंड में गिर जाने की सूचना मिली थी।
कुंड में गिरे युवक की तलाश शुरू की।
मौजूद लोगों ने कहा कि वह ऊपर से क्रॉस कर रहा था इस समय उसका पैर फिसल जाने से वह फिसलता हुआ नीचे की ओर कुंड में जा गिरा।