राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से संपर्क एवं संवाद अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने आज उर्जा मंत्री हीरालाल नागर तथा विधायक कोटा दक्षिण संदीप शर्मा से दोनों के कार्यालय पर आत्मीय भेंट की।इस अवसर पर जिला संयोजक नवल शर्मा, प्रदेश सचिव माध्यमिक शिक्षा देवकीनंदन सुमन , प्रदेश संयुक्त मंत्री गिरिजा सुमन,विभाग संगठन मंत्री रासबिहारी यादव, जिला संगठन मंत्री स्नेह कुमार शर्मा एवं रमा शर्मा ने ऊर्जा मंत्री नागर एवं विधायक शर्मा को संगठन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। जिला संयोजक नवल शर्मा ने बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की स्थापना पूजनीय जयदेव जी पाठक द्वारा 1954 में की गई।आज संगठन प्रदेश के 50 जिलों और 394 उपशाखा स्तर तक पहुंच गया है।हमने सामाजिक परिवर्तन के पांच आयामों का संकल्प लिया है जिनमे स्वदेशी,कुटुंब प्रबोधन,पर्यावरण संरक्षण,नागरिक कर्तव्य,सामाजिक सद्भाव एवं पारिवारिक मूल्यों पर कार्य करते हुए सामाजिक परिवर्तन भारतीय संदर्भ में प्राप्त करेंगे।संगठन राष्ट्रहित में शिक्षा,शिक्षा हित में शिक्षक ,शिक्षक हित में समाज का ध्येय लेकर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे रहा है।इस वर्ष पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत जिले भर में संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

प्रदेश सचिव माध्यमिक देवकीनंदन सुमन ने कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय सबसे अधिक सदस्य संख्या के साथ प्रदेश के अन्य संगठनों की तुलना में बहुत आगे है।हमारी वर्तमान वर्ष 2024 - 25 के लिए सदस्यता संख्या लगभग 221000 है, तथा कोटा जिले की सदस्यता 7000 से अधिक है।संगठन द्वारा प्रतिवर्ष नियमित सदस्यता अभियान चलाया जाता है।साथ ही संगठन में प्रतिवर्ष नियमित रूप से प्रदेश,जिला और उपशाखा कार्यकारिणी के निर्वाचन लोकतांत्रिक तरीके से किए जाते हैं।

प्रदेश संयुक्त मंत्री गिरिजा सुमन ने बताया कि संगठन द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों के अंर्तगत नियमित सम्मेलन आयोजित किए जाते हैं जिनमे जिला शैक्षिक सम्मेलन,प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन एवं महिला सम्मेलन,प्रदेश महासमिति अधिवेशन प्रमुख है।साथ ही कार्यकर्ता विकास के लिए प्रदेश,संभाग और जिला स्तर पर अभ्यास वर्ग का आयोजन,सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों में गुरु वंदन कार्यक्रम,वृक्षारोपण,कर्तव्य बोध दिवस,सेमिनार - संगोष्ठियां,नव संवत्सर,सामाजिक समरसता दिवस और रक्तदान कार्यक्रम किए जाते है। विभाग संगठन मंत्री रासबिहारी यादव ने बताया कि संगठन अपने शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलनात्मक गतिविधियां भी अपनाता है।इसके अंर्तगत उपशाखा,जिला और प्रदेश स्तरीय धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन,शिक्षक महापंचायत एवं वार्ताएं आयोजित करता है। जिला संगठन मंत्री स्नेह कुमार शर्मा एवं रमा शर्मा ने बताया कि संगठन द्वारा बालिका शिक्षा कार्य योजना,वैचारिक प्रबोधन कार्यशाला,राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं समसामयिक विषयों पर संगोष्ठी आयोजित कर समाज जागृति के लिए कार्य करता है। जनप्रतिनिधि संवाद कार्यक्रम में कोटा महानगर संयोजक राधेश्याम गौतम सहसंयोजक सत्येंद्र चौहान लाडपुरा संयोजक गिरिराज नागर सहसंयोजक चंद्र प्रकाश सुमन, चेतन श्रृंगी, दीपेश सेन देशराज सिंह हाडा,रश्मि तंवर, नीलम शर्मा, हेमंत शर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।