अग्रवाल वैष्णव मोमीयान पंचायत महिला मण्डल द्वारा रामबिलास पैलेस झालावाड़ रोड़ पर इन्द्रधनुष परिधानों के साथ लहरिया महोत्सव मनाया गया।
संस्था की अध्यक्ष शिखा मित्तल व सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि सभी महिलाएं इन्द्रधनुष के सात रंगों की तरह रंग बिरंगे परिधानों में खूब सज धज कर एवम सोलह श्रंगार करके आई। कार्यक्रम में 15 महिलाओं ने रैम्पवॉक किया। सावन के गानों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। सचिव सुनीता गोयल ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें
सुरभि अग्रवाल हरियाली क्वीन बनी। वहीं रनर अप सावित्री गुप्ता रही। कपल गेम में प्रथम प्रदीप सीमा गुप्ता, द्वितीय नरेंद्र सुषमा मित्तल रहे। महिलाओं के गेम में प्रथम रीना सिंघल, द्वितीय शोभा गोयल रहे। बड़े बच्चों के गेम में प्रथम ईशान गर्ग व द्वितीय देवीका गर्ग रहे। छोटे के गेम में प्रथम नमन सिंघल, द्वितीय विजेता देवांग रहे। इन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संरक्षिका सावित्री गुप्ता, सुशीला गर्ग, प्रमीला गर्ग, प्रीती अग्रवाल, मधु मित्तल, रानी गर्ग, कविता गर्ग, सुनीता कोयला वाली, रूपल मित्तल, मंजू, सरस्वती अग्रवाल, मीना मित्तल, माया अग्रवाल, रेणु गोयल, ममता बंसल, सुनीता मित्तल सहित अनेक महिलाऐं उपस्थित थी।