रांची। असम के मुख्यमंत्री व झारखंड विधानसभा सह प्रभारी हिमंता सरमा एक बार फिर से झारखंड पहुंचे हैं। झारखंड पहुंचते ही वह हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर हो गए। उन्होंने सीएम सोरेन की सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने चंपई सोरेन को लेकर भी बात की।

हिमंता सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार केवल तुष्टीकरण कर रही है। हजारीबाग जेल में हवलदार चौहान हेम्ब्रम के हत्यारा को अब तक नहीं पकड़ पाई है। और जब वह बाबूलाल मरांडी के साथ उस पीड़ित परिवार से मिलने गिरिडीह के बेंगाबाद जा रहे हैं। तो पता चला कि सरकार ने पीड़ित परिवार को सुबह चार बजे ही उठाकर हजारीबाग ले गई।

सोरेन खुद नहीं मिलते और न ही मुझे मिलने देते

हिमंता ने कहा कि पता नहीं वह जब भी किसी पीड़ित से मिलना चाहते हैं तो उनको मिलने नहीं दिया जाता है। पिछले दिनों पाकुड़ में पीड़ित से मिलने नहीं दिया गया। मुख्यमंत्री हेमंत को निशाने पर रखा और कहा कि इन पीड़ित परिवार से उनको मिलना चाहिए था। वो ना तो खुद मिलते हैं। और ना मिलने देते हैं।

चंपई सोरेन को लेकर दिया बयान

चंपई सोरेन (Champai Soren) के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि उनकी कोई बातचीत नहीं हुई है। इसलिए कोई हल्की टिपण्णी करना नहीं चाहता। बता दें कि असम के मुख्यमंत्री प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ चार्टर विमान से सुबह देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से बेंगाबाद के लिए प्रस्थान कर गए।