नैनवा उप जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों ने पश्चिम बंगाल में महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।आर जी कर मेडिकल कॉलेज, कलकत्ता (प. बंगाल) में महिला रेज़िडेंट चिकित्सक की दुष्कर्म, हत्या और तत्पश्चात् इस अमानवीय घटना से आहत होकर शांति पूर्ण तरीक़े से न्याय की माँग कर रहे रेज़िडेंट डॉक्टर्स पर रात्रि में भीड़ द्वारा किए गए जान लेवा हमले के विरोध में देश भर के चिकित्सक आंदोलित है। जिसके तहत अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा) के समस्त सेवारत चिकित्सक संपूर्ण भारत के साथ साथ राजस्थान के चिकित्सक संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए इस वीभत्स अपराध में शामिल वास्तविक अपराधियों को चिन्हित एवं गिरफ़्तार कर, दिवंगत चिकित्सक को न्याय और सभी चिकित्सकों एवं अन्य सभी चिकित्साकर्मियों के कार्यस्थल पर पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था की माँग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत आज दिनांक 17 अगस्त शनिवार को उप जिला चिकित्सालय नैनवां के चिकित्साधिकारियों द्वारा OPD सेवाओं का बहिष्कार किया एवं संस्थान में उपस्थित रहते हुए काली पट्टी बांधकर आईपीडी और अति आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ जारी रखते हुए अपना विरोध प्रदर्शित किया। तथा संस्थान के नर्सेज एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा काली पट्टी बांधकर कार्य किया। कार्य बहिष्कार एवं विरोध प्रदर्शन में , डॉ समदर लाल मीणा ,डॉ लक्ष्मीप्रकाश नागर ,डॉ कृष्ण कुमार सम्मिलित रहे।