श्री श्याम शरणम् सेवा समिति की ओर से श्री श्याम झूलन महोत्सव का दो दिवसीय भव्य आयोजन शहर के बाड़मेर कैलेंडर चौराहा पर आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष अमित सेतिया ने बताया कि मंगलवार को शहर के मुख्य मार्गों से रथ यात्रा निकाली गई। वहीं रथ यात्रा में सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमियों ने भाग लिया। उसके बाद बुधवार को श्याम झूलन महोत्सव संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सर्वप्रथम देशी भजनों के कलाकार अशोक प्रजापत ने गणपति वंदना आओजी गजानंद आओ और गुरु महिमा के साथ भक्ति संध्या का आगाज किया। उसके बाद बालोतरा के श्याम भजन गायक राजेश माली ने कीजो केशरी के लाल..., आयो सांवरियों सरकार लीले पे चढ़के..., सहित कई सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात हिसार हरियाणा की सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायिका तनु श्री ने अयोध्या के राम..., साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा..., और वीर हनुमाना अति बलवाना सहित एक से बढ़कर एक भजनों पर सभी भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उसके बाद जोधपुर के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक शुभम पारिक ने भक्ति संध्या को समा बांधे रखा।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मीडिया प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि भजन संध्या के दौरान पचपदरा विधायक अरुण चौधरी ने सभी श्याम प्रेमियों को संबोधित किया और बालोतरा में श्री सर्व सुख सेवा में बन रहे खाटूश्यामजी के मंदिर निर्माण में सहयोग राशि की घोषणा की। वहीं मंदिर निर्माण को लेकर अनेकों गुप्त राशि का सहयोग मिला। अंत में आरती कर भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। 

*यह रहे मौजूद*

इस अवसर पर भाजपा नेता खेताराम प्रजापत, हितेश पटेल, ओमप्रकाश प्रजापत, जब्बरसिंह सोढ़ा, दौलतराम प्रजापत, अशोक वैष्णव, राधेश्याम राठी, हनुमान तापड़िया, प्रवीण जैन अनमोल, विमल तापड़िया, सुमित संचेती, अमित तापड़िया, मनीष लालवाणी, नरेश शर्मा, भावेश वैष्णव, कैलाश प्रजापत, प्रियांशु सोनी, मनीष भाटी, प्रतीक बंसल, कमलेश माली, महेंद्र पंवार, सुनील लालवाणी, मोहित गोयल, मोहन लालवाणी, सुजल लालवाणी, बंटी वैष्णव, मयंक अवस्थी, भूपेंद्र प्रजापत, सीताराम माली, मेघराज सिंघल सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।