निम्बाहेड़ा
फ़रीद खान
निंबाहेड़ा एन एस यू आई पदाधिकारीयों ने आयुक्त के नाम सौंपा ज्ञापन
प्रथम वर्ष कला,वाणिज्य,एवम् विज्ञान सेक्शन बढ़ाने की एन एस यू आई पदाधिकारी ने की मांग
निंबाहेड़ा 13 अगस्त,2024
निंबाहेड़ा में यहां स्थित डा, भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रथम वर्ष कला,वाणिज्य, एवम् विज्ञान सेक्शन बढ़ाने को लेकर तथा महाविद्यालय में यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं की मांग को लेकर निंबाहेड़ा एन एस यू आई पदाधिकारी ने आयुक्त आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर के नाम डा, भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में एन एस यू आई पदाधिकारी ने बताया कि डा भीमराव अम्बेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 1977 में कला संकाय के साथ प्रारंभ हुआ था जिसने प्रगति करते हुए आज स्नातक स्तर पर बी ए बी कॉम एवम् बी ए सी (गणित एवम् जीव विज्ञान) तथा स्नाकोत्तर स्तर पर पांच विषयों हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र में एम ए तथा एम कॉम में ए बी एस टी कोर्सेज संचालित हो रहा है, लेकिन बी ए में अभी भी सिर्फ़ तीन सेक्शन ही स्वीकृत है।
निंबाहेड़ा एन एस यू आई पदाधिकारी ने आयुक्त से मांग की है कि शीघ्र छात्र छात्राओं की मांग को ध्यान में रखते हुए बी ए दो और बी कॉम तथा बीए सी में एक सेक्शन स्वीकृत किए जावे।
साथ ही एन एस यू आई पदाधिकारी ने आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से को जानकारी देते हुए अवगत करवाया की महाविद्यालय में बी ए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पिछले 10 वर्षों से एक हज़ार से भी अधिक आवेदन आते हैं, और पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से 1500 से 1800 तक आवेदन पत्र प्राप्त होते हैं। स्वीकृत सीट के लगभग पांच गुना जबकि केवल 300 का ही प्रवेश हो पाता है, तथा बी कॉम व बीएस सी में 100 सीट तथा (88+88)176 सीट होने से क़रीब बी ए में 1200 व अन्य संकायों में 500 से अधिक छात्र छात्राएं प्रवेश लेने से वंचित रह जाते हैं
आयुक्त के नाम महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपाते समय एन एस यू आई के भंवर सिंह शक्तावत, नवरत्न प्रजापत, सूरज मीणा, राघव लड्डा, समीर मीणा, राहुल गवारिया, ब्रिजेश धाकड़, दिनेश गायरी, फरदीन खान, रेशम पुर्सवानी,चिनिषा वर्मा,हरीश,परवीन, अलशीफा मेव एवम् अर्चना अहीर सहित बड़ी संख्या में एन एस यू आई परिवार के पदाधिकारिगण उपस्थित थे।