बून्दी। गुरूवार को लीलेडा व्यासान सरपंच प्रतिनिधी व तालेडा ब्लाॅक कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रेमशंकर राठौर स्वतन्त्रता दिवस पर स्कूली बच्चो संग देशभक्ति के गानो पर डीजे की धून पर झूमते हुये नजर आये इससे स्वतन्त्रता दिवस की खुशी ग्रामीणो मे और दूगनी हो गई। 
मौैका था लीलेडा व्यासान मे स्वतन्त्रता दिवस के कार्यक्रम का। कार्यक्रम पश्चात गांव मे निकाली गई तिरंगा यात्रा मे स्कूली बच्चो संग तालेडा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व लीलेडा सरपंच पति प्रेमशंकर राठौर देशभक्ति गांवो पर डांस करने से अपने आपको रोक नही पाये और स्कूली बच्चो संग देशक्ति गानो पर पूरी तिरंगा यात्रा मे जमकर झूूमे और स्कूली बच्चो का उत्साह बढाया।