बूंदी । जैन सोशल ग्रुप के द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौगान स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया। आज के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील एकता पापडीवाल ने बताया मोटिवेशन करने के लिए सी ए ख्याति भंडारी एवं न्यूट्रिशन आहार के लिए मोटिवेशन करने के लिए जयपुर से डॉक्टर रजत जैन को आमंत्रित किया गया। प्रभारी जितेंद्र रेखा पाटनी ने स्कूल प्रिंसिपल सहित दोनों आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। जैन सोशल ग्रुप के सचिव सुरेंद्र छाबड़ा ने बताया आज मोटिवेशन में ख्याति भंडारी ने बच्चों को अपने जीवन का भविष्य किस तरीके से निर्धारित करना है इसके लिए समझाया साथ ही डॉक्टर रजत जैन ने सफल आहार करने का न्यूट्रिशन के बारे में बताया। शरीर में होने वाली बीमारियों का निदान किस प्रकार हो इसके बारे में किस प्रकार आहार करना चाहिए इसकी जानकारी दी कार्यक्रम में जैन सोशल ग्रुप के अध्यक्ष योगेंद्र एकता ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में निरंजन नीतू कासलीवाल,ममता जैन, अभिषेक छाबड़ा ,रवि गंगवाल, शरद बाकलीवाल शिब्बु सोगानी ,सुनीता पाटनी,सपना बाकलीवाल, महावीर सुनीता गोधा सहित स्कूल के अध्यापक एवं बच्चे उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम प्रभारी पीयूष पूजा पाटनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।