राजस्थान में तेज बारिश कहर बरपा रही है। चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में गुरुवार देर रात 50 टूरिस्ट पाड़ाझर जंगल में फंस गए। करीब 12 घंटे बाद भी उनका रेस्क्यू नहीं हो सका है। बरसाती नाले में उफान के कारण राज्य आपदा प्रबंधन (SDRF) की टीम उन्हें रातभर निकाल नहीं सकी।शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे से रेस्क्यू फिर से शुरू किया गया है। लुहारिया (रावतभाटा) के सरपंच प्रतिनिधि ने बताया कि रातभर से टूरिस्टों उनके गांव में ही हैं।गांव के एक तरफ नदी और एक तरफ नाला है इसलिए यहां से निकलना मुश्किल है। बीते कई दिन हो रही बारिश के कारण इलाके के 20 गांव टापू बने हुए हैं।मौसम विशेषज्ञों की मुताबिक तेज बारिश का दौर आज भी जारी रहेगा। आज पाली और भीलवाड़ा में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं, 20 जिलों में बरसात के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।तेज बारिश की आशंका के चलते भीलवाड़ा-टोंक में स्कूलों की छुट्‌टी है। मौसम केंद्र के अनुसार 17 अगस्त से मानसून की रफ्तार कम होने लगेगी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं