रोटरी क्लब कोटा की महिला सदस्यों द्वारा रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी फॉर सोलजर्स अभियान के तहत सैनिकों को राखियाँ भेजी गयी। क्लब अध्यक्ष मुकेश व्यास ने बताया कि सैनिक सरहद पर खड़े रहकर देश की रक्षा कर सही अर्थों में रक्षाबंधन का अर्थ सार्थक करते हैं। क्लब की महिला मंडल की अध्यक्ष मनीषा व्यास, सुनीता गोयल, अलका अग्रवाल, रीना शर्मा, वर लक्ष्मी बोम्मु, संजू जैन, ममता सिंघल, किरण गोयल, सोनाली कंजोलिया, शालू अग्रवाल आदि ने रक्षा सूत्र के साथ अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।