रोटरी क्लब कोटा और जेसीआई कोटा द्वारा सावन के महीने में  सोना चांदी तीज महोत्सव का आयोजन रोटरी बिनानी सभागार परिसर में किया गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रियंका राठी ने बताया कि इस विशेष आयोजन में  लगभग 60 महिलाओं ने रैंप वॉक किया। जिसमें तीज क्वीन कांटेस्ट का टाइटल चंचल गर्ग ने जीता। वहीं लवली चांडक और श्वेता समधानी रनर अप रही। कॉन्फिडेंट कैटवाक की विजेता आरती गर्ग एवं श्वेता गर्ग रनरअप रही। साथ ही, पुष्प गुप्ता को मोस्ट एक्टिव सीनियर मेंबर अवार्ड से नवाज़ा गया। बेस्ट हेयर स्टाइल केटेगरी में दीक्षा सुवालका, अट्रैक्टिव आईज केटेगरी में स्वाति गुप्ता, फ्यूज़न लहरिया केटेगरी में दीपिका गोयल, स्माइलिंग फेस केटेगरी में रीना गुप्ता, बेस्ट ड्रेसअप केटेगरी में मधु जैन विजेता रही। सोना चाँदी तीज महोत्सव में विजेताओं को सोने व चाँदी के उपहार भेंट किए गए।

रोटरी लेडीज विंग की चेयरपर्सन मनीषा व्यास एवं जेसीआई की फर्स्ट लेडी दिव्या अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया। राधिका मित्तल एवं सोनाली जैन ने बताया कि सोना चाँदी तीज महोत्सव में भिन्न भिन्न मनोरंजक गेम्स खिलाए गए तथा पहेलियाँ पूछी गईं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सावन के गानों पर नृत्य प्रस्तुति, सिंजारा डेकोरेशन एवं लाइव मेहंदी काउंटर रहा। कार्यक्रम संयोजिका रीना शर्मा एवं निकिता जैन ने बताया कि महिलाओं की 4 टीम बनाकर सावन की थीम आधारित फिल्मी गीतों की अंताक्षरी खिलवायी गयी। सभी महिलाओं ने परम्परागत लहरिया, पोशाकें पहनकर और सज धज कर महोत्सव का आनंद उठाया। एक दूसरे को तीज की बधाई दी। जज आशिमा विजय और मधु ललित बाहेती ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम के आयोजन में  डॉ. खुशबु मंगल, ममता सिंघल, जसप्रीत कौर सोहल, संवेदना चौधरी, प्रियंका जैन, मालती बबर, साक्षी मालवीय, आंचल गर्ग ने विशेष भूमिका निभाई।