सर्व हिंदू समाज का फूटा आक्रोश, बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग

नैनवां।सर्व हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करने वाले जिहादी हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने व पीड़ितों को सुरक्षा और सहायता प्रदान करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम नैनवा एसडीएम कार्यालय पर नायब तहसीलदार बालकृष्ण भट्ट को ज्ञापन सोपा। ज्ञापन से पूर्व सर्व हिंदू समाज के लोग नीलकंठ महादेव मंदिर परिसर से रैली के रूप में उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे। जहां पर ओम प्रकाश सोनी ,कमलेश कुमार शर्मा ने ज्ञापन पढ़कर सुनाया।ज्ञापन के माध्यम से बताया की बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर घोर अत्याचार हो रहे हैं। चुन चुन कर हिंदू महिलाओं ,बच्चो, पुरुषों को जेहादी आतंक का निशाना बनाया जा रहा है। संपत्ति को नष्ट किया जा रहा है।मगर तथाकथित मानवाधिकारवादी संस्था व व्यक्ति खामोशी साधकर बैठे हुए हैं।जो आश्चर्य जनक है। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा,कल्याण सुनिश्चित किया जावे। पीड़ित परिवारों को मुआवजा, दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावे। साथ ही सुरक्षा बलों के लिए आवश्यक है कि वह सीमा पर खड़ी चौकसी बरते।किसी प्रकार का अतिक्रमण न होने दे। इस अवसर पर ज्ञापन के दौरान सर्व हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।