कोटा में बाइक सवार बदमाश कारों को निशाना बना रहे हैं। आए दिन अलग-अलग इलाकों में कारों के शीशे तोड़ने के मामले सामने आ रहे है। हाल में जवाहर नगर इलाके में एक साथ कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए थे। अब महावीर नगर इलाके में कार के शीशे तोड़ने का मामला सामने आया है। महावीर नगर थर्ड थाने के सामने वाली लाइन में वारदात हुई है। स्थानीय निवासी मुकेश मरमट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया- उसकी कार घर के बाहर खड़ी थी। देर रात बदमाश आए और पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ दिया। कुछ दिन पहले भी उनकी कार के कांच तोडे़ गए थे।
कार में लगा दी थी आग
शहर में बदमाश कारों के शीशों को निशाना बना रहे है। दहशत फैलाने के लिए उपद्रव मचा रहे हैं लेकिन पुलिस इन मामलों में आरोपी को पकड़ नहीं पा रही है। जवाहर नगर इलाके में पॉश कॉलोनी में बदमाशों ने एक के बाद एक कारों के शीशे तोड़े। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था। महावीर नगर इलाके में ही एक कार में बदमाशों ने आग लगा दी थी। फिलहाल इस घटना की पुलिस जांच कर रही है।