इटावा खातोली पार्वती नदी की पुल पर दो दिन बाद कल शाम को बहाल हुआ आवागमन एक बार फिर बंद हो गया है। बुधवार सुबह पार्वती खातोली पुल पर करीब एक फीट पानी आने के बाद कोटा - श्योपुर मार्ग बंद हो गया। जबकि दो दिन बाद मंगलवार शाम को ही बहाल हुआ था। झरेल चंबल पुल पर 8 फीट पानी होने के कारण खातोली सवाई माधोपुर मार्ग पिछले एक माह से बंद है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के चलते कालीसिंध नदी में भी तेजी से पानी की आवक हो रही है। वही इटावा सहित क्षेत्र में मंगलवार को मौसम विभाग के अलर्ट के बाद बारिश नही हुई ।