रावतभाटा परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 4 में विद्यालय के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माने जाने वाले कार्यक्रम अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संजीव कुमार गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर ई एंड यू एस., आर.आर. साइट व विशिष्ट अतिथि डिंपल गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य दिलीप सिंह ने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि का संक्षिप्त परिचय देते हुए स्वागत किया। प्राचार्य ने कहा कि आपने अपने अमूल्य समय में से हमारे विद्यालय के लिए कुछ समय निकालकर हमें कृतार्थ किया है इसके लिए मैं समस्त विद्यालय परिवार की ओर से आपका एवम् मैडम गुप्ता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि द्वारा विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों हेतु नवनियुक्त छात्र प्रभारियों को बैजेज व शैसेज से अलंकृत कर जिम्मेदारी सौंप गई। सभी सदनों के ध्वज मुख्य अतिथि द्वारा प्राचार्य को प्रदान किए गए जिन्हें प्राचार्य द्वारा सभी हाउस कैप्टनस को सौंपा गया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य प्रमोद कुमार सिंह व हैडमास्टर पवन कुमार भी मंच पर उपस्थित रहे। छात्र प्रतिनिधि कीर्ति वर्मा द्वारा सभी नवनियुक्त प्रभारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी नवनियुक्त विद्यार्थी प्रभारियों को बधाई देते हुए कहा कि आज विद्यालय द्वारा आपको बड़े विश्वास के साथ एक नया दायित्व सोपा गया है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी इस दायित्व को बहुत ही अच्छे ढंग से निभाते हुए विद्यालय द्वारा आप पर जताए गए इस विश्वास को बनाए रखते हुए इस चुनौती पर खरे उतरेंगे और विद्यालय के विकास को एक नई दिशा प्रदान करते हुए विद्यालय के गौरव को बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि यह मात्र एक जिम्मेदारी ना होकर आप सभी के लिए एक सुनहरा अवसर भी है जो कि आप सभी के अंदर लीडरशिप स्किल का विकास करेगा जिससे आगे चलकर यह अनुभव आपके व्यावसायिक जीवन के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगा। पाठ्य सहगामी गतिविधि प्रभारी पूर्णिमा भकत ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन माया चंद व प्रीति कुमारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में शारीरिक शिक्षकों हुमेरा जीनत, अमित कुमार पाल व लाडूलाल का अनुशासन बनाए रखने में विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा तथा कार्यक्रम में सभी का समुचित सहयोग रहा।