कोटा में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 का सदस्यता सेमिनार संपन्न हुआ। जिसमें प्रांत के विभिन्न रोटरी क्लबों से 200 से अधिक रोटेरियन्स शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन के साथ प्रांतपाल राखी गुप्ता, आई.पी.डी.जी. डॉ. निर्मल कुनावत, पी.डी.जी. प्रद्युम्न कुमार पटानी ने किया। सरस्वती वंदना रोटरी क्लब कोटा साउथ के सदस्य डॉ. ऋषिका दुबे ,साक्षी मालवीय, दीपा खंडेलवाल, वृत्ति वर्मा ने की। सेमिनार के सचिव ओम प्रकाश साहनी ने बताया की सेमिनार के चेयरमैन दीपक राज दुबे ने स्वागत भाषण से सबका स्वागत किया और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। सेमिनार को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. राखी गुप्ता ने डिस्ट्रिक्ट मेंबरशिप चेयरमैन आईपीडीजी डॉ. निर्मल कुनावत और पीडीजी प्रद्युम्न पाटनी ने सम्बोधित किया। मेम्बरशिप सेमिनार के मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई से पीडीजी डॉ.बालकृष्ण इनामदार और रोटरी दक्षिण एशिया कार्यालय दिल्ली से दमन बवेजा और रीति मंडल एवं पीडीएस दीपक सुखाड़िया रहे। इन्होंने रोटरी सदस्यता पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएसजी आलोक अग्रवाल, डीईसी राम गोपाल अग्रवाल, जोन कॉर्डिनेटर बीएल गुप्ता एवं एजी आनंद खंडेलवाल उपस्थित रहे। सेमिनार के दौरन डिस्ट्रिक्ट मेंटर एवं फेसिलिटेटर डॉ.अशोक गुप्ता ने क्लब सदस्यता की जानकारी वीडियो संदेश के माध्यम से दी। कार्यक्रम का संचालन आभा द्विवेदी एवं डॉ. सपना अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम के अंत में सेमिनार सचिव ओम प्रकाश साहनी ने सभी गणमान्य अतिथियों व क्लब्स का धन्यवाद ज्ञापित किया।