थाने में सेना के जवान की निर्वस्त्र करके पिटाई के मामले में सब इंस्पेक्टर सहित 4 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर हो गए. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ की नाराजगी के बाद कार्रवाई हुई. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने पुलिस थाने में सेना के जवान से मारपीट के आरोपों की जांच के आदेश दिए. मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने ACP से नाराजगी जताई थी. शिप्रापथ थाना पुलिस ने हुक्का बार पर कार्रवाई की थी. इस दौरान एक आर्मी के जवान को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए जवान की जमानत के लिए जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान अरविंद सिंह शिप्रा पथ थाने पहुंचे. इस दौरान उनके साथ मारपीट की गई. साथ ही सैनिक को यह भी कहा गया कि राजस्थान पुलिस आर्मी की बाप है. पीड़ित जवान अरविंद सिंह ने एक वीडियो जारी किया. जारी वीडियो में कहा, "मेरा दोस्त राजवीर शेखावत 11 अगस्त को रात में अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने गया था. वाइन क्लब में पुलिस की रेड के दौरान उसे पकड़ लिया गया और शिप्रा पथ थाने लाया गया. जानकारी मिलने पर मैं थाने गया और एक परिचित से थानाधिकारी की बात करवाता हूं. गिरफ्तारी का कारण पूछने पर मेरे साथ अभ्रद्रता की गई. इसके बाद निर्वस्त्र करके रिमांड रूम में ले जाकर पिटाई की गई. सेना के जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आने के बाद राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर के शिप्रा पथ थाने पहुंचे थे. उन्होंने एसीपी मानसरोवर संजय सिंह की जमकर क्लास लगाई थी. मंत्री राठौड़ ने मीडिया से कहा कि कश्मीर में तैनात भारतीय सेना के जवान को जयपुर में कुछ पुलिसकर्मियों ने निर्वस्त्र करके पीटा. इसके बाद लोगों के बीच बिठाकर कुछ पुलिसकर्मी उससे दोहराते हैं कि पुलिस भारतीय सेना की बाप है.

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं