लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस ने अब विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र, झारखंड, हरियाणा के विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों में उपचुनावों की तैयारियों के बीच कांग्रेस की बैठक मंगलवार को कांग्रेस मुख्यालय में होगी। इसमें राष्ट्रीय महासचिवों के साथ प्रदेश के प्रभारी व प्रदेश अध्यक्ष भी भाग लेंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्यों के विधानसभा चुनावों के लिए एजेंडा तय किया जाएगा। राजस्थान समेत कई अन्य राज्यों में कुछ समय बाद होने वाले उपचुनाव को लेकर भी रणनीति बनेगी। साथ ही इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के साथ चुनावों में सीट बंटवारे पर भी निर्णय हो सकता है। पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी की जयंती पर 20 अगस्त को मुंबई में सीडब्ल्यूसी बैठक या बड़ी रैली को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं