कोटा. झालावड़ एनएच 52 हाइवे पर बीच स्थित गोपालपुरा माता जी के पास एक अज्ञात वाहन ने 8 से 10 गौवंशों को टक्कर दी, जिससे कहीं गाये घायल हो गई और चालक द्वारा वाहन को निकाल कर ले गया। वही पर मौजूद लोगों के द्वारा गौरक्षा कमांडो फोर्स टीम दरा को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंच घायल गौवंशों का रेस्क्यू किया और खीमच गौशाला मे पहुंचाया गया। इस दौरान दरा टीम के गौरक्षक सदस्य विष्णु प्रजापति, विनय गुर्जर, गोलू बैरवा, सोनू सिसोदिया, राजेश गुर्जर, नरेश योगी, लखन गुर्जर, आकाश बैरवा व अनमोल मीणा मौजूद रहे।
कोटा झालावाड़ एनएच 52 पर स्थित गोपालपुरा के समीप अज्ञात वाहन द्वारा 8 गायों को टक्कर मारी,रेस्क्यू किया
