नैनवां उपखंड क्षेत्र में जारी भारी बारिश के मध्य नजर प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थितियों, समस्याओं को लेकर क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा, पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा, एसडीएम हिंडोली नेनवा विनोद कुमार मीणा, तहसीलदार नैनवा राम राय मीणा मौजूद रहे।इस दौरान नैनवा एसडीएम कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि सुबह 8:00 बजे से ही बूंदी नैनवा सहित पूरे क्षेत्र में भारी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश को देखते हुए अधिकारियों के साथ क्षेत्र का जायजा लिया है। अभी तक कुछ स्थानों को छोड़कर हालात सामान्य है।जनता से अपील है कि कि वह जल भराव क्षेत्र, बांधो, नदियों से दूर रहे सावधानी बरतें। तो वही पिकनिक स्थलों पर भी सावधान रहे। पुलिया या रपटो वाले क्षेत्रों में अनावश्यक रिस्क न लेकर सावधानीपूर्वक आवागमन करें। किसी भी प्रकार की आपात स्थितियों के लिए सहायता केंद्र पर सूचना करे। आम जनता की सुरक्षा व सहायता के लिए प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है।