सुजुकी हसलर को भारतीय मार्केट में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। भारतीय मार्केट में इसके आने पर सिट्रोन सी3 हुंडई एक्सटर और टाटा पंच से टक्कर देखने के लिए मिल सकता है। सुजुकी की यह गाड़ी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आ सकती है। जिसे जल्द ही कंपनी भारतीय मार्केट में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी अपनी नई गाड़ी लेकर आने वाली है। यह नई गाड़ी कोई और नहीं बल्कि सुजुकी हसलर है। भारत में इसकी टेस्टिंग कंपनी ने शुरू कर दी है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कंपनी ने टेस्टिंग के दौरान इसके लोगो और हसलर ब्रांडिंग को छिपाया है। यहां तक कि व्हील सेंटर हब कैप को हटाया गया है। आइए जानते हैं कि यह भारत में कब लॉन्च हो सकती है और यह किसे टक्कर देगी।
टेस्टिंग के दौरान दिखी ये खासियत
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई सुजुकी हसलर को डुअल टोन इफेक्ट के साथ हल्के सफेद/सिल्वर शेड में फिनिश किया गया था, इसका रूफ गहरे भूरे रंग का दिया गया है। इसमें एक बड़ा ग्लास एरिया और एक बॉक्सी सिल्हूट दिया गया है। सुजुकी हसलर में रूफ रेल और बॉडी क्लैडिंग जैसे कई क्रॉसओवर एलिमेंट है। इसमें फ्लैट और अप-राइट बोनट दिया गया है। यह काफी बॉक्सी है। यह हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है।
भारत में कब हो सकती है लॉन्च?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुजुकी हसलर एक टॉलबॉय व्हीकल है। इसकी 3,395 मिमी लंबाई और 1,475 मिमी चौड़ाई है। अगर सुजुकी इसे भारत में लॉन्च करने का प्लान कर रही है, तो हसलर का एक लंबा भारतीय वेरिएंट होगा। कुछ ऐसा ही हुंडई ने कोरिया-स्पेक कैस्पर पर बेस्ड पर भारत-स्पेक एक्सटर लेकर आई थी। वहीं, इसके भारत में लॉन्च होने की बात करें तो सुजुकी ने अपने कुछ ग्लोबल व्हीकल की टेस्टिंग भारत में किया है, जिन्हें यहां पर लॉन्च नहीं किया गया।